भागलपुर: 9 जुलाई 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 9 जुलाई 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘भागलपुर जिला दिव्यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक के मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिवयांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्य आयुक्त नि:शक्तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), मोती लाल सिंह (कोषाध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.) साथ ही हिरदय यादव (उपाध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), कमल कुमार चौबे (संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), संदीप कुमार (स्टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी. डब्लू.डी.), राहुल कुमार (स्टेट पी.आर.ओ.), धीरज कुमार (स्टेट मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड), कुष्माकर झा (अध्यक्ष, भागलपुर जिला डी.पी.जी.), डॉ० प्रवीण कुमार झा (उपाध्यक्ष, भागलपुर जिला डी.पी.जी.), सरोज कुमार (सचिव, भागलपुर जिला डी.पी.जी.), प्रवीण कुमार (मिडिया प्रभारी भागलपुर जिला), लालु तुराहा (कार्यक्रम समन्वयक, भागलपुर), रीता रानी, अभिमन्यु कुमार, आशिष कुमार झा, अफरिदी अयान, अजय कुमार, अमन कुमार, अमंत कुमार, अनिल कुमार, अंकित कुमार, अशोक कुमार, बिनोद कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंन्द्र कुमार, ध्रुव कुमार, फंटुश कुमार, रंजन कुमार, रवि रंजन, अनोखे लाल, दिवाकर कुमार, कमलेश कुमार चौबे, संजय कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, मिना कुमारी, संगीता देवी, रंजु रानी, अजनबी कुमारी, ममता कुमारी, रघुनाथ कुमार, संतोष कुमार, धर्मवीर कुमार, गोपाल कुमार, इमरान अंसारी, जीवन कुमार, मो० हसन, मनोज कुमार, मो० औरंगजेब, राज कुमार, मो० जफरीन अंसारी, मो० मुस्ताक अली, मो० शाहरूख, फंटुश कुमार, इमरान अहमद, अभय कुमार, ,सुमित कुमार, श्यामसुंदर भारती, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, ब्रह्मदेव दास, चंन्दन कुमार, प्रवीण कुमार, शिवानी शर्मा, पुरेन्दु गुप्ता, रवि कमल, शंकर मंडल, शिवानी शर्मा, एस सी लाल, सुजित कुमार, सुमन कुमार, विनोद पंडित, भागलपुर जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय, डी.पी.जी., अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी साथ ही भागलपुर जिला के पचहतर से अधिक दिव्यांगजन, दिव्यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भागलपुर जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय डीपीजी, अध्यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों, कस्बों, मुहलों में दिव्यांगजनों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक से भागलपुर जिला में दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में पता चला। उन्होंने ने बताया कि सभी दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धाराओं के बारे में जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। संगठनमें बल है सभी दिव्यांगजनों को संगठित होकर समस्याका समाधान करना होगा। जानकारी के अभाव में दिव्यांगजनों को काफी समस्याओं का सामना करनापड़ता है। मैं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटीज को धन्यवाद देता हूं जो आज लागातार 37वां जिला का वर्चुअल समीक्षत्मक बैठक का आयोजन किया और हरसंभव अंतिम दिव्यांगजन को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। हमारा लक्ष्य है बिहार के सभी दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम से जोड़कर स्वाबलंबन बनाना साथ ही समाज के मुख्यधारा से जोड़ना एवं बिहार के अंतिम दिव्यांगजनों तक पहुंचना ताकि वे सम्मानित जीवन जी सके एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। सभी दिव्यांगजन बाधामुक्त एवं सुगम्य वातावरण में जीवन यापन करे यही हमारी कामना है।
सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी) ने कहा कि दिव्यांगजनों को घबराने की बात नहीं है, जिस तरह से बिहार में दिव्यांगजनों का चैन बना है संगठन बना है उस संगठन के मदद से उनके समस्याओं का समाधान किया जायेगा। बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी. गांव स्तर तक के दिव्यांगजनों को जागरूक एवं स्वाबलंबन बनाने का कार्य कर रही है। समस्याओं के समाधान के लिए पहले खुद प्रयास करें अगर नहीं होता है तो फिर हमसे संपर्क करें। प्रत्येक दिवयांगजन को सम्मानित जीवन मिले यही मेरा उद्देश्य है।
कमल कुमार चौबे, संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी ने बताया कि हम सभी मिलकर दिव्यांगजनों को स्वाबलंबन बनाने एवं जागरूक करने का काम करेंगे। हर समस्या का समाधान है इसलिए दिवयांगजनों को घबराना नहीं। हम सभी मिलकर सभी चुनौतियों एवं बाधाओं को पार कर आगे बढ़ेंगे। संगठन में बल है सभी दिव्यांगजन संगठित होकर एक दूसरे का मदद करें । बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी. पूरे बिहार के दिव्यांगजनों को संगठित एवं जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कौन सा कार्य किस विभाग से होगा विस्तृत रूप से बताया।
कुशुमाकर झा, अध्यक्ष, भागलपुर जिला डी.पी.जी. ने बताया कि भागलपुर जिला के दिव्यांगजनों के समस्या के समाधान के लिए हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। हम गांव स्तर तक के दिव्यांगजनो को जागरूक करने का कार्य कर रहा हूं ।
डॉ० प्रवीण कुमार झा, उपाध्यक्ष, भागलपुर जिला डी.पी.जी ने बताया कि जिला के सभी दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन, मनरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाता है। और उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजनों को कहीं भी मेरी जरूरत हो या हमसे सहायता चाहिए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। मेरा उद्देश्य है भागलपुर जिला के दिव्यांगजन सबल बने एवं समाज के मुख्य धारा से जुडे़।
सरोज कुमार सचिव, भागलपुर जिला डी.पी.जी ने बताया कि भागलपुर जिला के गांव स्तर के दिव्यांगजनों को जागरूक करने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। भागलपुर जिला के दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन आदि संबंधित समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करता हुं।
प्रवीण कुमार (मिडिया प्रभारी, भागलपुर जिला) ने बताया कि हम एक दुसरे से संपर्क कर एवं बात कर समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करते हैं। हमारा उद्देश्य गांव स्तर के दिव्यांगजन जागरूक हों एवं सरकारी याजनाओं का लाभ उठाएं।
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं अन्य जानकारियों के माघ्यम से जागरूक एवं पुनर्वासित किया जा रहा है। हरेक दिव्यांगजन को इस चैनल से जुड़कर जानकारी का लाभ उठाना चाहिए। जानकारी के माध्यम से ही दिव्यांगजन आगे बढ़ सकते हैं एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं।
पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार एवं समाधान दोनो ही मुहैया करायेगा। दिव्यांगजन जिस काम में निपुन है उनको वैसा ही काम उपलब्ध कराया जायेगा एवं स्वाबलंबन बनाया जायेगा। इसके लिए हमलोग कार्यरत हैं एवं हमारा उद्देश्य सभी दिव्यागजन सवल बने।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में भागलपुर जिला के सभी अनुमण्डल एवं प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी एवं प्रतिभागीयों ने अपने-अपने विचार रखे। दिव्यांगजनों को हो रही समस्या एवं उसके निवारण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। अमन कुमार शर्मा, अंकित कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, देवेश शर्मा, धर्मेंन्द्र कुमार, जवन कुमार,मो० मुस्ताक अली, मुकेश कुमार, पुरनेन्दु गुप्ता, रंजन कुमार यादव, रवि कमल, शंकर मंडल आदि ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांगजनों को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा बहुत ही सराहणीय कार्य है, तथा हमलोगों द्वारा दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें। बिहार के सभी दिव्यांगजनों को जागरूक कर शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार एवं स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम, मनरेगा जॉब कार्ड, जिवीका से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि वे स्वावलंबन बने एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके ।
आज के भागलपुर जिला ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में पुरेन्दु गुप्ता-भागलपुर सदर, उपेन्द्र पासवान-कहलगांव, अंकित कुमार, दीपक कुमार-नवगछिया अनुमण्डल अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी साथ ही गोरडीह, मो० मुस्ताक-जगदीशपुर, कुष्माकर झा, अशोक कुमार-नाथनगर, मुकेश कुमार, गोपाल कुमार-सबौर, मंटु कुमार-शाहकुंड, प्रवीण कुमार-सुल्तानगंज, नवीन कुमार साह, धर्मेन्द्र कुमार-कहलगांव, मो० रिसवान अंसारी-पिरपैंती, नीरज कुमार, विजय भगत-सनहोला, आशीष कुमार, मो० मुस्ताक अहमद-बिहपुर, दिपक कुमार, प्रशान्त कुमार-गोपालपुर, इसमाइलपुर, विनोद कुमार, सनोज कुमार पंडित-खरीक, दिपक कुमार-नारायणपुर, वेदानन्द शर्मा-नवगछिया, मिथलेष कुमार-रंगर चौक प्रखण्ड के अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी ने अपने-अपने प्रखण्ड की समस्या एवं दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किये। और उन्होंने बताया कि भागलपुर जिला के सभी दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव तथा गांव स्तर तक प्रयास किया जा रहा है।
यह ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक बिहार के सभी 38 जिलों में किया जाना है। कल दिनांक 10 जुलाई 2021 (शनिवार) को अन्तिम 38वां पूर्वी चम्पारण जिला के दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार, धीरज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।