वर्चुअल मुजफ्फरपुर जिला दिव्यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
मुजफ्फरपुर: 4 जुलाई 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 4 जुलाई 2021 को अपराहण 2:30 बजे से ‘मुजफ्फरपुर जिला दिव्यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक के मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिवयांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्य आयुक्त नि:शक्तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), मोती लाल सिंह (कोषाध्यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.) साथ ही हिरदय यादव (उपाध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), कमल कुमार चौबे (संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), संदीप कुमार (स्टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी.), राहुल कुमार (स्टेट पी.आर.ओ.), धीरज कुमार (स्टेट मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड), सुमित कुमार (अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिला डी.पी.जी.), कुमार आदित्या (उपाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिला डी.पी.जी.), अभय कुमार (सचिव, मुजफ्फरपुर जिला डी.पी.जी.), लालु तुराहा (मिडिया प्रभारी मुजफ्फरपुर जिला), संजीव कुमार, मनोज कुमारी, सावरा तरन्नुम, कंचन कुमार, गोविन्द साहनी, रूबी कुमारी, रीता रानी, Muzaffarpur जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय, डी.पी.जी., अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी साथ ही बेगूसराय जिला के सैंकड़ो दिव्यांगजन, दिव्यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय डीपीजी, अध्यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। सुमित कुमार, कुमार आदित्या, अभय कुमार, लालु तुराहा, साथ ही मुजफ्फरपुर जिला के सभी अनुमण्डल स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय डीपीजी, अध्यक्ष, सचिव एवं मिडिया प्रभारी द्वारा मुजफ्फरपुर जिला के दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षात्मक रिपोर्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों, कस्बों, मुहलों में दिव्यांगजनों तक पहुंच चुकी है। यह दिव्यांगजनों का बहुत बड़ा संगठन है जो दिव्यांगजनों के सहायता के लिए कार्य कर रही है। आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक से मुजफ्फरपुर जिला में दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में पता चला। उन्होंने ने बताया कि सभी दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित सभी धाराओं के बारे में जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। सभी दिव्यांगजनों को संगठित होना होगा एवं संगठनमें कार्य करना होगा, संगठन में बल है। सभी दिव्यांगजन शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें, सराकरी एवं गैरसरकारी संस्थाओं में दिव्यांगजन को दी जाने वाली आरक्षण का लाभ उठाएं। आज सराकारी नौकरी में दिव्यांगजनों को चार प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। अगर कहीं लागू नहीं होता है तो दिव्यांगजन को आगे आना होगा संगठित होकर आवाज उठाना होगा। हमारा लक्ष्य है बिहार के सभी दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम से जोड़कर स्वाबलंबन बनाना साथ ही समाज के मुख्यधारा से जोड़ना एवं बिहार के अंतिम दिव्यांगजनों तक पहुंचना ताकि वे सम्मानित जीवन जी सके एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
हिरदय यादव, उपाध्यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी ने बताया कि हम सभी मिलकर दिव्यांगजनों को मदद करने एवं पुनर्वासित करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी का जो लक्ष्य है बिहार के अंतिम दिव्यांगजन तक पहुंचना एवं स्वावलंबन बनाना उस लक्ष्य को पुरा करने का कार्य करेंगे। सभी दिव्यांगजन संगठित हों एवं एक दूसरे को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की छोटी छोटी समस्यों को आपस में बातकर सुलझाने का प्रयास करेंगे।
कमल कुमार चौबे, संयुक्त सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्लू डी ने बताया कि समस्या से घबराना नहीं है हर समस्या का समाधान होगा। हम सभी मिलकर दिव्यांगजनों को स्वाबलंबन बनाने एवं जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन, जिविका समूह, मनरेगा जॉब से संबंधित समस्या का समाधान कैसे कराना है तथा कौन सा विभाग से होगा उसके बारे में भी बताया। हर समस्या का समाधान है इसलिए दिवयांगजनों को घबराना नहीं। हम सभी मिलकर सभी चुनौतियों एवं बाधाओं को पार कर आगे बढ़ेंगे। संगठन में बल है सभी दिव्यांगजन संगठित होकर एक दूसरे का मदद करें। बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्लू.डी. पूरे बिहार के दिव्यांगजनों को संगठित एवं जागरूक करने का कार्य कर रही है।
सुमित कुमार, अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिला डी.पी.जी. ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के दिव्यांगजनों के समस्या के समाधान के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करते हैं। मैं गांव स्तर के दिव्यांगजनो को जागरूक करने का कार्य कर रहा हूं। सभी दिव्यांगजनों को अपने अधिकार के बारे में में जानकारी होनी चाहिए एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी पता होना चाहिए तभी उनको लाभ मिलेगा। उसके लिए हम सभी मिलकर मुजफ्फरपुर के दिव्यांगजनों का जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। मेरा उद्देश्य है मुजफ्फरपुर जिला के दिव्यांगजन सबल बने एवं समाज के मुख्य धारा से जुडे़। मुजफ्फरपुर जिला के दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन, जिविका समूह, मनरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाता है।
कुमार आदित्या (उपाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिला डी.पी.जी.) ने बताया कि हम एक दुसरे से संपर्क कर एवं बात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करते हैं। मै मुजफ्फरपुर जिला के दिव्यांगजनों के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा साथ ही हम सभी दिव्यांगजनो के सहायता के लिए सदैव तत्तपर हैं। मेरा हर संभव प्रयास हैं दिव्यांगजनों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ना। मुजफ्फरपुर जिला में दिव्यांगजनों को राशन से संबंधित, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, सर्टिफिकेशन एवं अन्य समस्याओं से संबधित समस्या का समाधान कराया गया है।
मुजफ्फरपुर जिला डी.पी.जी. सचिव अभय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कियाजा रहा है। हमारे द्वारा बहुत सारे दिव्यांगजनों का राशन, पेंशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड एवं अन्य समस्याओं का समधान कराया गया। दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया जा सके।
मुजफ्फरपुर, मिडिया प्रभारी, लालु तुराहा ने बताया कि सभी दिव्यांगजनों को पेंशन,राशन से उपर उठकर सोचना होगा तभी दिव्यांगजनों का विकास होगा स्वाबलंबन बनेगें। सभी दिव्यांगजन केा शिक्षा,रोजगार, स्वरोजगार, उद्यम से जोड़कर सबल बनाया जा सकता है। मेरे द्वारा मुजफ्फरपुर के गांव स्तर के दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
धीरज कुमार मिडिया प्रभारी ने बताया कि डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, दिव्यांगजन अधिकार अधिनिఀयम 2016 एवं अन्य जानकारियों के माघ्यम से जागरूक एवं पुनर्वासित किया जा रहा है। हरेक दिव्यांगजन को इस चैनल से जुड़कर जानकारी का लाभ उठाना चाहिए।
पंकज सागर (कन्सलटेंट समर्पण ए टू जेड) ने बताया कि समर्पण ए टू जेड के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार एवं समाधान दोनो ही मुहैया करायेगा। दिव्यांगजन जिस काम में निपुन है उनको वैसा ही काम उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए हमलोग कार्यरत हैं एवं हमारा उद्देश्य सभी दिव्यागजन सवल बने।
आज के ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में मुजफ्फरपुर जिला के सभी अनुमण्डल एवं प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, मिडिया प्रभारी एवं प्रतिभागीयों ने अपने-अपने विचार रखे। दिव्यांगजनों को हो रही समस्या एवं उसके निवारण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। संजीव कुमार, विजय प्रकाश, शाकिब रहमान, उज्ज्वल कुमार, कार्तिक, मनोज कुमार, पायल कुमार, कंचन कुमार, पंकज कुमार, गौरी ठाकुर, आदि ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांगजनों को जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा बहुत ही सराहणीय कार्य है, तथा हमलोगों द्वारा दिव्यांगजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें। बिहार के सभी दिव्यांगजनों को जागरूक कर शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार एवं स्किल डेवलप्मेंट, उद्यम, मनरेगा जॉब कार्ड, जिवीका से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि वे स्वावलंबन बने एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके ।
आज के मुजफ्फरपुर जिला ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में मुजफ्फरपुर पूर्वी, मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमण्डल अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी साथ ही औराई, बंदरा, बोचहां, गायघाट, मुशहरी, कटरा, मीनापुर, मुरौल, सकरा, कांटी, कुढ़नी, मरवन, पारू, साहेबगंज, मोतीपुर, सरैया प्रखण्ड के अध्यक्ष सचिव एवं मिडिया प्रभारी ने अपने-अपने प्रखण्ड की समस्या एवं दिव्यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत कीये। और उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के सभी दिव्यांगजनों की समस्याओं को दूर करने एवं जागरूक करने के लिए हर संभव तथा गांव स्तर तक प्रयास किया जा रहा है।
आज के मुजफ्फरपुर जिला ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में अभय कुमार, अभय, अल्का सिंह, अंजन कुमारी, अरूण कुमार, अरूण कुमार यादव, अशोक कुमार, बैद्यनाथ साह, बेचन महतो, पंकज कुमार, बीतन कुमार, चंदन कुमार, दिपु कुमार, धीरज कुमार, दिव्यांशु कुमार, द्वारिका ठाकुर, गौरी दिव्यांग, हिरदय यादव, कंचन कुमार, खुशी कुमारी, कुमार सुवेश रंजन, कुन्दन कुमार, लल्लू, लक्ष्मी साहनी, लक्की कुमार, मधुरेश कुमार, मनोज कुमार, मो० हषरत, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, नवल महतो, अभी पासवान, पायल कुमार, प्रभाकर कर्ण, प्रिंस कुमार, रजनीकांत सर्राफ, राजु कुमार, राकेश कुमार, राम बालक पासवान, रामु कुमार, रीता रानी, रूबी सिंह, साबरा तरन्नुम, संजीव कुमार, साकीब रहमान, शिव कुमार, शिव शंकर उपाध्याय, सोनु कुमार, सुमित कुमार, सुशिल कुमार, उज्जवल कुमार, विवेक कुमार, शिवनाथ कुमार, दिपु कुमार, चुलबुल कुमारकुमार, अनवर,अनवर, खुशी कुमार, किसान रजक, कुमार शुभेष रंजन, किसान रजक, मनीष कुमार, मो० हषरत, नवल महतो, रामु कुमार, रवि कुमार,कुमार, सोनु कुमार, शाकिब रहमान, उज्जवल कुमार आदि साथ ही मुजफ्फरपुर जिला के सैंकड़ो दिव्यांगजन ऑनलाइन भाग लिया।
यह ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक बिहार के सभी 38 जिलों में किया जाना है। कल दिनांक 5 जुलाई 2021 (सोमवार) को कैमुर जिला के दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।