वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में 8 बड़े ऐलान किए: कृषि मंत्री

Regional

पटना: 29 जून 2021:: कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में 8 बड़े ऐलान किए, जिससे छोटे कारोबारी, ट्रेवल-टूरिज्म, हेल्थ सेक्टर , किसानो और गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी ।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है । इसमें 9125 करोड़ रुपये की सब्सिडी केवल डीएपी पर दी गई है। वहीं, 5650 करोड़ रुपए की सब्सिडी एनपीके पर दी गई है। रबी सीजन 2020-21 में 432.48 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई है। जबकि, अब तक किसानों को 85,413 करोड़ रुपए सीधे दिए गए हैं। पिछले 26 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा की गई थी। इसके तहत कोविड से प्रभावित गरीबों की मदद मुफ्त अनाज दिया जाता है। शुरुआत में इस स्कीम का लाभ अप्रैल से जून 2020 के दौरान मिला था। इसके बाद इसे बढ़ाकर नवंबर 2020 तक लागू कर दिया था। वहीं कोरोना की दूसरी लहर आई तो मई 2021 में इस स्कीम को फिर से लॉन्च किया गया। इस स्कीम के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज नवंबर 2021 तक मुफ्त दिया जाएगा। 2020-21 में इस स्कीम पर 1,33,972 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस स्कीम पर इस साल करीब 93,869 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पिछले साल और इस साल मिलाकर इस स्कीम पर करीब 2,27,841 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *