- लवली कुमारी
दिनांक: 19 जून, 2021:: आज भारत समेत दुनिया भर में कोरोना महामारी वैश्विक स्तर पर विकराल रूप धारण किए हुए हैं। चीन से उत्पन्न हुई यह वैश्विक महामारी “कोरोना” ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। करोना महामारी का कहर इतना भयावह है कि इसने लोगों की जिंदगी जीने के तरीके को ही बदल डाला है।
दुर्भाग्यवश करोना की पहली लहर के प्रभाव से देश अभी पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि दूसरी लहर ने देश को पूरे तरीके से झकझोर कर रख दिया और इसमें देश ने अपने कई लोगों को खो दिया। विपत्ति की इस घड़ी में जहाँ कई जगह सरकार की तैयारियां विफल होती नज़र आई तो कई जगह सरकार व प्रशासन की मुस्तैदी से कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सका। एक अोर सरकार तो दूसरी ओर कई सारी संस्थाएं व व्यक्तिगत तौर पर भी लोगो ने देश को इस महामारी से उबरने में भरपूर सहयोग दिया।
वहीं हिन्द चक्र ने भी इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए छोटी सी पहल शुरू की। इस सहयोग में अपना योगदान देते हुए हिन्द चक्र ने हिन्द चक्र कोरोना योद्धा के माध्यम से लोगो को सरकार द्वारा निर्देशित परामर्श एवं स्वास्थ्य सलाह नि: शुल्क पहुंचाने का बीड़ा उठाया। हिन्द चक्र के आनलाइन प्लेटफार्म के जरिए देशभर के डॉक्टरों ने कॉल पर सैकड़ों मरीजों एवं उनके परिजनों को नि: शुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी। साथ ही साथ इन सभी डॉक्टरो ने मरीजों का एक सटीक मार्गदर्शन भी किया। हिन्द चक्र कोरोना योद्धा की इसी कड़ी में हमारे बीच उपस्थित रहे चाइल्ड इसपेसिलिस्ट डॉ बी.बी.सिंह, एवं डॉ कन्हैया अग्रवाल, गैस्ट्रो डॉ अभिनाश चंद्रा, डॉ सूरविंद झा, होम्योपैथी डॉ सतेंद्र कौर, डॉ मिशिका, डॉ उमेश कुमार, डॉ गजराज कौशिक, डॉ राजीव रंजन, डॉ सूरविंदर झा, डॉ प्रदीप कुमार डॉ अलका एवं डॉ स्वाति चौधरी ने भी करोना एवं प्लाज्मा थेरेपी से जुड़े अहम जानकारी मरीजों संग नि: शुल्क सांझा किया साथ ही जच्चा-बच्चा एवं उनके स्वास्थ्य खासकर बच्चों के स्तनपान पर महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी और बताया कि प्रग्नेंट महिलाएं करोना के इस दौर में सेफ नहीं है। जच्चा-बच्चा दोनों को खतरा हो सकता है। डेंटिस्ट डॉ उदय शंकर प्रसाद और चिकित्सा सलाहकार/फार्मेसिस्ट रजत तिवारी ने भी कोरोना से जुड़े सभी मशले पर अच्छी खासी जानकारी मरीजों को दी।
इनके अतिरिक्त योगाचार्य बबीता राय ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग से जुड़े अहम टिप्स आम लोगों संग सांझा किया।
देशभर के इन तमाम डाक्टरों ने करोना एवं पोस्ट कोविड के बाद बरती जाने वाली सभी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं परामर्श मरीजों को प्रदान की और इस सहयोग में अपना अमूल्य योगदान दिया, जो काफी सराहनीय कदम रहा।
चूंकि यह सर्व विदित है कि सरकार अपनी ओर से समाज के लोगों के प्रति कर्तव्य निभाने में असक्षम रही है परन्तु हिंदी चक्र की पूरी टीम ने मिलकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने में सफल भी रहीं एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव या परामर्श दिलवा कर समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभााते हुए समाज के तबके के बीच होने वाली असामनता के अंतर को भरने में पूरी तरह से कारगर साबित हुई है।