वर्चुअल मुंगेर जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का समीक्षात्‍मक बैठक

Health and motivation

मुंगेर: 10 जून 2021:: मुंगेर जिला स्‍तर, अनुमण्डल स्‍तर, प्रखण्‍ड स्‍तर, पंचायत स्‍तर पर डी.पी.जी. अध्‍यक्ष सचिव द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का समीक्षा की गई तथा राशन कार्ड, पेंशन, यूडी.आइ.डी. कार्ड, आवास, ट्राइसाकिल, मोटराईज्‍ड ट्राईसाइकिल, शिक्षा, कोविड19 के दौरान जुड़ी समस्‍याओं के समाधान का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया गया।
बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में दिनांक 9 जून 2021 को अपराहण 4 बजे से ‘’वर्चुअल मुंगेर जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट प्‍लेटफॉर्म पर किया गया। आज के ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ सह पूर्व राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ता प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), मोती लाल (कोषाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) साथ ही सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), संदीप कुमार (स्‍टेट कोऑर्डिनेटर सह दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), राहुल कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), धीरज कुमार (मिडिया प्रभारी), पंकज सागर (कन्‍सलटेंट सर्पण ए टू जेड), हरिमोहन सिंह (अध्‍यक्ष, मुंगेर जिला डी.पी.ओ. बांका), रामप्रीत चौधरी (सचिव, मुंगेर जिला डी.पी.जी.), सुजीत कुमार (अध्‍यक्ष अनुमंडल स्‍तर), मिक्‍कु कुमार झा (सचिव अनुमंडल स्‍तर), जितेन्‍द्र कुमार तांती (जिला संरक्षक, मुंगेर) मुंगेर जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष, सचिव साथ ही मुंगेर जिला के सैकड़ों दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य मुंगेर जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष सचीव द्वारा अभी तक दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। रामप्रीत चौधरी एवं हरिमोहन सिंह द्वारा मुंगेर जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष एवं सचिव द्वारा मुंगेर जिला के दिव्‍यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षात्‍मक रिपोर्ट एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया।
आज ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक के मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्‍यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है, इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्‍ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्‍यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों में दिव्‍यांगजनों तक पहुंच चुकी है। आज के ऑनलाइन कार्यक्रम से मुंगेर जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का पता चला। उन्‍होंने बताया कि मेरा मुख्‍य उद्देश्‍य है हर दिव्‍यांगजन को स्‍वावलंबन बनाना है उन्‍हें समाजसमाज के मुख्‍यधारा से जोड़ना है। सभी दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार से जोड़कर स्‍वाबलंबी बने कोई भी दिव्‍यांगजन बेरोजगार नही रहे। सभी दिव्‍यांगजन शिक्षा से जुडकर समाज में कदम से कदम मिलाकर चले कोई भी उन्‍हे उपेक्षित नजरों से नहीं देखे। उनका अपनी पहचान हो स्‍वाव लंबी हो इसके लिए हमलोगों को जमीनस्‍तर पर काम करना होगा। अन्तिम दिव्‍यांग तक पहुंचना हमारा लक्ष्‍य है तथा 2030 तक सभी दिव्‍यांगजनों को सम्‍मानपूर्वक जीने लायक बनाना है। सभी दिव्‍यांगजन शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार से जुड़े यही हमारा लक्ष्‍य है।
प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) ने बताया कि बिहार के दिव्‍यांगजनों के हर संभव मदद किया जायेगा एवं उनकी हर समस्‍याओं का समाधान किया जायगा।
हरिमोहन सिंह (अध्‍यक्ष मुंगेर एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) ने बताया कि दिव्‍यांगजनों के हर समस्‍या का समाधान किया जा रहा है ताकि वे एक सम्‍मानित जीवन जी सके। हमारी पहली प्राथमिकता है दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार से जोड़ना। मुंगेर जिला में दिव्‍यांगजनों के समस्‍याओं को समाधान के हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हम खुद दिव्‍यांगजनों के समस्‍याओं को सुनते हैं एवं एक दूसरे से संपर्क कर उनकी समस्‍याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। मेरा प्रयास है दिव्‍यांगजनों को परिवार में समाज में सम्‍मानजनक जीवन प्रदान करना। मुंगेर जिला के किसी भी दिव्‍यांगजन को समस्‍या है वे आगे आयें हम उनके साथ हैं। इस कोरोना काल में भी राशन, पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, युडी.आईडी कार्ड से संबंधित समस्‍याओं का समाधान किया गया। दिव्‍यांगजनों के समस्‍याओं का समाधान कोव्डि19 के दौरान ऑनलाइन किया जा रहा है।
जिला सचिव रामप्रीत चौधरी ने बताया कि मुंगेर हर दिव्‍यांगजन के समस्‍या का सामाधान किया जा रहा है साथ ही उन्‍हे जागरूक भी किया जा रहा ताकि वे अपने अधिकार के बारे में जानें। इस कोरोना काल में सभी दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए हम सदा तत्‍तपर है तथा कोई भी समस्‍या हमारे सामने आता है उसका समाधान करने का प्रयास किया जाता है।
अनुमण्‍डल सचिव मिक्कू कुमार झा ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को ज्‍यादातर समस्‍या राशन, पेंशन, ट्राईसाकिल, मोटराइज्‍ड ट्राईसाइकिल, बैशाखी, लोन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, अंत्‍योदय योजना, रोजगार,शिक्षा से जुड़ी है जिसका समाधान करने का प्रयास करता हूं जो नहीं होता है उसे एक दूसरे से मिलकर समस्‍या का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। हमने इस कोरोनाकाल में बहुत सारे दिव्‍यांगजनों को राशन, यू.डी.आई.डी. कार्ड, एवं अन्‍य समस्‍याओं का समाधान कराया।
धीरज कुमार ने डॉ० शिवाजी कुमार कमीशनर साहब के नाम से यूट्यूब चैनल के बारे में बताया जिसके माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों को शिक्षा, रोजगार एवं अन्‍य जा‍नकारियों के माघ्‍यम से जागरूक किया जा रहा है।
जितेन्‍द्र कुमार तांती, जिला संरक्षक मुंगेर ने बताया कि हम दिव्‍यांगजनों के समस्‍याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्‍पर रहते हैं। हम चाहते है सभी दिव्‍यांगजन बाधामुक्‍त जीवन जीए एवं समाज के मुख्‍यधारा से जुड़े।
आज के ऑनलाइन मुंगेर जिला दिव्‍यांगजन समीक्षात्‍मक बैठक में मुंगेर जिला के सभी अनुमण्‍डल एवं प्रखंड के अध्‍यक्ष एवं सचिव अपने अपने विचार रखें। दिव्‍यांगजनों को हो रहे समस्‍या एवं उसके निदान के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। अफरोज, अजय कुमार, देवेश, जितेन्‍द्र कुमार आदि ने बताया कि दिव्‍यांगजनों को रोजगार से जोड़कर सबल बनाया जा सकता है।
आज के मुंगेर जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में मुंगेर जिला डी.पी.जी. अध्‍यक्ष हरिमोहन सिंह, सचिव रामप्रित चौधरी, मुंगेर सदर अनुमण्‍डल सुजीत कुमार एवं मिक्‍कु झा, हवेली खड़गपुर अनुमण्‍डल पंकज कुमार चौधरी एवं गोपाल कुमार, तारापुर अनुमण्‍डल-देवेश नंदन एवं मो० काशिफ साथ ही पप्‍पु कुमार, कन्‍हैया कुमार साह-मुंगेर सदर, मदन कुमार, विवेक कुमार-जमालपुर, कुशन कुमार, मनोज कुमार-बरियारपुर, गौरी कुमार मंडल,पारस कुमार-धरहरा, शम्‍भु चौरसिया, सुदर्शन कुमार-खड़गपुर, टेटिया बम्‍बर, श्रीकांत कुमार, मुकेश कुमार-तारापुर, फंटूश कुमार दास,मुकेश कुमार-असरगंज, शिवशंकर कुमार, देवेश नन्‍दन-संग्रामपुर प्रखण्‍ड के अध्‍यक्ष सचिव ने अपनी अपनी समस्‍या एवं दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत की। और उन्‍होंने बताया कि मुंगेर जिला के सभी दिव्‍यांगजनों की समस्‍यायों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है इस कोरोनाकाल में भी हमलोग उनके साथ हैं।
आज के मुंगेर जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में आदित्‍या कुमार, अफरोज अंसारी, अमीत कुमार, अंकेश राज, बलराम कुमार, बिपिन कुमार, चंदन कुमार, चांदनी देवी, दाउद नवाब, दीपक निशाद, देवेश कुमार, दिवाकर कुमार, गौरव कुमार, हिरदय यादव, जितेन्‍द्र कुमार, कनहैया कुमार, कारूण कुमार, मदन कुमार, मनोहर कुमार, मनोजकुमार, मो० आजाद आलम, मिनी वर्मा, मुकेश, गुड्डु, नुतन सिन्‍हा, पंकज चौधरी, पंकज सागर, पवन कुमार, पुष्‍पा सिंह,राजेश कुमार, रंजीता रंजन, रीता रानी, रूबी सिंह, रूपेश कुमार, संगीताशर्मा, शम्‍भु कुमार चौरसिया, शेखर कुमार सिंह, शिवशंकर कुमार, सुानू, श्रीकान्‍त कुमार, सुधांशु सिंह, सुजीत कुमार, टिंकु कुमार, विवेक कुमार, रंजन कुमार, शुभम कुमार, रंजीत कुमार, पप्‍पु कुमार, शीलादेवी, अंजु कुमारी, दिपक निशाद, शैलेश कुमार, रूपमकुमारी अजीत कुमार साथ ही मुंगेर जिला के सैंकड़ो दिव्‍यांगजन ऑनलाइन उपस्थित थे।
यह ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक सभी 38 जिलों में किया जाना है। कल दिनांक 10 जून को मधुबनी जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किये जा रहे कार्यों का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक किया जायेगा।
आज के ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *