पटना, 09 मई 2021:: बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसबिलिटीज़ के तत्वाधान में आज दिनांक 9 मई 2021 को सुवह 10 बजे दिन से गुगमीट प्लेटफॉर्म पर कोविड 19 से लड़ाई लड़ रही श्रीमति अंजनी शर्मा एवं सभी दिव्यांगजनों की कुशलता के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बता दें कि कटिहार की बहोत ही कर्मठ नेक एवं दयालु कार्यकर्ता श्रीमति अंजनी कुमारी शर्मा जी अस्पताल में कोविड से लड़ रही है, उनकी बेहतर स्वास्थ्य एवं जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में उनकी बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
आज के प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (राज्य आयुक्त नि:शक्तता, बिहार सरकार) ने श्रीमति अंजनी शर्मा एवं उन सभी लोगो के लिए जो अभी कोविड से लड़ रहे है उनके बेहतर सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये। उन्होंने यह भी कहा कि जहां दवा काम नहीं करती है वहां लोगों की दुआ काम करती है साथ ही उन्होंने वैदिक मंत्रों का उच्चारण भी किया।
इस प्रार्थना सभा में संदीप कुमार (नेशनल ट्रेनर), मो० शम्स आलम शेख (अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराकद्), संतोष कुमार सिन्हा, हिरदय यादव, कमल कुमार चौबे, सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ दिव्यांगजन), राहुल कुमार, रूबी सिंह, मुमताज साहेब, रीता रानी, मो अख्तर, सुधीर कुमार , कमल कुमार चौबे , अरूण कुमार, अरूण सिंह, दीपक निशाद, देवेन्द्र कुमार,कुमार, दिलीप सिंह, गुड्डु मिश्रा, इमत्याज भाई, राजू कुमार, जितेन्द्र कुमार, किशलय कुमार, मंगल बास्की, मनीशंकर ठाकुर, मनोज कुमार, माया कुमारी, मिक्कु कुमार झा, मुकेश कुमार, मुन्ना कुमार, नरेन्द्र कुमार दत्ता, नरेश कुमरी मेहता, नवल महतों, नुजहत बानो, प्रकाश यादव, प्रिंस सिंह, कुतुबदीन खान, रघुनाथ झा, रिचा शर्मा, राजीव कुमार, राजु कुमार, राकेश कुमार, रूपा कुमारी,कुमारी, सरस सिंह, सरोज कुमार, शंकर पुर्वे, शांती प्रकाश, शरत सिंह, शशिकान्त कुमार, श्रवण कुमार, सुभाष कुमार सन्नी कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, तरूण झा, विशाल भारती, विवेक कुमार, , पंचायत स्तर, प्रखण्ड स्तर, अनुमण्डल स्तर, एवं जिला स्तर के दिव्यांगजन अध्यक्ष, समाजसेवी एवं सैंकड़ों दिव्यांगजनों ने ऑनलाइन उपस्थित होकर कोरोना से लड़ रही श्रीमति अंजनी शर्मा एवं इससे हताहत सभी दिव्यांगजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने-अपने इस्ट से प्रार्थना किए साथ ही सभी लोगों ने एक-दूसरे को मदद करने की बात भी कही।