- शिव शंकर विक्रांत की रिपोर्ट
पटना: 1 मई 2021:: फोर्ड हॉस्पिटल 90 फीट में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है और जिलाधिकारी द्वारा घोषित 90 अस्पतालों की लिस्ट में यह अस्पताल भी शामिल है लेकिन अस्पताल को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा है ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्थित ढंग से नहीं होने के कारण यहां इलाज में बाधा आ रही है हालांकि सभी कर्मी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि यहां 55 बेड की व्यवस्था है जहां पर मरीजों को इलाज दिया जा रहा है इसके अलावा भी सभी को सपोर्ट देने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित रूप से नहीं मिल रही है और आवश्यकता के अनुरूप नहीं मिल रही है जिससे तमाम परेशानी आ रही हैं उन्होंने जिलाधिकारी समेत प्रशासन के तमाम लोगों से अनुरोध किया है कि इस बाधा को जल्द से जल्द दूर करें डॉ संतोष ने कहा कि उनकी यूनिट में सभी लोगों को बेहतर इलाज देने की व्यवस्था की जा रही है तमाम चुनौतियों के बीच और हम इस बीमारी से लड़ने में सबका सहयोग कर रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन की कमी से परेशानी पैदा हो रही है जिसे सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था कर के दूर किया जाना चाहिए।