पटना, दिनांक, 01.03.2021:: कला एवं शिल्प महाविद्यालय (पटना विश्वविद्यालय) में बी.एस.ए छापा कला के संदर्भ में छात्रों द्वारा प्रिंट मेकिंग की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलन पद्मश्री डॉ श्याम शर्मा जी ने किया, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। यह प्रदर्शनी छापा कला के अनेक तकनीकी पर आधारित छापा प्रिंट जिसमें वुड प्रिंट, इंटैग्लियो, लिथोग्राफी तथा सिरीग्राफी के छापा चित्रों को प्रदर्शित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्याम शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छापा कला भारतीय जनमानस में जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। यह अनेक मांगलिक अवसरों पर धार्मिक अनुष्ठानों पर, हल्दी कुमकुम चावल के आटे एवं प्राकृतिक रंगों द्वारा दीवारों पर हाथों के छाप देने का प्रचलन हमारे समाज में है। वह नवजात शिशु हो या नववधू दोनों के पैरों की छाप अनुष्ठान की विधि से रखने का चलन हमारे समाज में है जो छापा कलाकारी एक प्रचलित रूप है इस प्रदर्शनी में 10 छात्रों ने अपनी कृतियों का प्रदर्शन किया है जिनमें अभिषेक अजय आनंद, अंशु, पूनम, प्रीति, प्रियंका कुमारी, प्रियंका पासवान, पूजा और राकेश कुमार के प्रिंट्स प्रदर्शित हैं कार्यक्रम में डॉ राखी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक संगीता कुमारी श्री मजहर इलाही डॉ रश्मि कुमारी डॉ विनोद कुमार अन्य शिक्षक एवं महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।