- हिन्द चक्र, पटना
पटना, दिनांक 14 फरवरी, 2021 को पुलवामा के शहीदों की शहादत की पावन स्मृति में बिहार विधान परिषद के सभागार में शहीदों को याद करते हुए युवाओं द्वारा कविता पाठ किया गया। इसका आयोजन “मेक ए न्यू लाइफ फाउंडेशन”, “जेनवर एवं तपोवन” के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक राज, पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, बिहार, विकास वैभव, आईपीएस, विशेष सचिव, बिहार सरकार, सत्येंद्र सिंह, कमांडेंट, सीआरपीएफ, मुन्ना कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआरपीएफ, एवं कर्नल ए पी सिंहा, एनसीसी, पटना तथा शहीद की पत्नी शकुंतला देवी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनको धन्यवाद दिया गया। तथा युवाओं द्वारा कविता पाठ, नृत्य प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में सेना के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्वेता सुरभि द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेनवर के शाश्वत किसान और तपोवन के कुमार गौरव ने
भरपूर सहयोग किया।
अंत में “मेक अ न्यू लाइफ फाउंडेशन” की संस्थापक एवं सचिव तबस्सुम अली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।