पटना, दिनांक 25 जनवरी 2021:: कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना विश्वविद्यालय के 82 वां स्थापना दिवस पर जहां पूरा विश्व कोरोना काल के मानवीय विभीषिका के संवेदनात्मक दौर से गुजर रहा है वैसे मैं जीवन के रफ्तार में गति लाने हेतु शनै शनै समाज अपने हर पक्ष में भी गति लाने का प्रयास कर रहा है शिक्षा के काल में पुनः शिक्षण संस्थान भी कुछ दिनों से नियमावली के तहत गतिशील हो रहा है। जहां पूरा शैक्षणिक वर्ष महामारी का शिकार होता रहा स्थापना दिवस वह भी कला एवं शिल्प के शिक्षण संस्थान का मनाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण रहा पर संस्थान के प्राचार्य प्रबंधन एवं छात्रों ने इस चुनौती को स्वीकारा और इस त्रासदी के रचनाशीलता के वजूद को पुनः स्थापित किया। इस अवसर पर उपस्थित पटना विश्वविद्यालय कुलपति इस संक्रमण काल में भी रचनात्मकता को काफी सराहा महाविद्यालय प्रधान के सशक्त कार्य को केंद्र बिंदु में स्थान देते हुए कहा कि ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की जानी चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक श्री राधा मोहन जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ पटना विश्वविद्यालय कुलपति श्री गिरीश कुमार चौधरी ने आयोजन का उद्घाटन किया जहां हर विभाग में जाकर छात्रों द्वारा बनाए गए कृतियों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिनमें विभिन्न विषयों पर आधारित चित्र मूर्ति छापा चित्र एवं फोटोग्राफी विधा को प्रदर्शित किया गया। उद्घाटन सहित प्रदर्शनी अवलोकन में प्रति कुलपति अजय कुमार सिंह संस्थान प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडे सहित सभी शिक्षक गणों, छात्र, पूर्ववर्ती छात्र एवं शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य तथा संस्कृति कर्मी भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी का आनंद स्थापना दिवस से लगातार तीन दिनों तक लिया जा सकता है।