गुरुगोविंद सिंह की 354 वां प्रकाशपर्व के अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे गुरुद्वारा

Regional

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना, 20 जनवरी, :: पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की 354 वें प्रकाशपर्व के अवसर पर 20 जनवरी (बुधवार) को बिहार के राज्यपाल फागु चौहान गुरुघर पहुँचे, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उनको उपहार स्वरूप सरौपा देकर सम्मानित किया गया। श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

प्रकाशपर्व के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब गुरुद्वारा पहुँचे जहां उन्होंने गुरुगोविंद सिंह महाराज और गुरुद्वारा परिसर में बनाये गए विशेष दिवान गये, वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उपहार स्वरूप सरौपा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुद्वारा के विशेष दिवान में आयोजित कीर्तन मंडली में भी गये।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल में सब कुछ बंद रहा है। फिर भी इस बार भी देश विदेश से लोग पहुंचे यह खुशी की बात है। यहाँ हम लोग अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए आते हैं , इससे हमलोगों को जान सेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्होनें यह भी कहा की गुरु गोविन्द सिंह महाराज का यहां जन्म हुआ था और बचपन के कुछ दिन उन्होंने यहां बिताएं थे।

इस अवसर पर देश-विदेश से भी सिख तीर्थयात्री पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश उत्सव और बाल लीला में शामिल हुए और अपनी हाजिरी गुरु के दरबार में लगाई। इसके पहले ही पटनासाहिब के तख्त श्री हरमन्दिर साहिब गुरुद्वारा में गुरुगोविंद सिंह महाराज की प्रकाशपर्व धूमधाम के साथ मनाने की तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी। गुरूद्वारा को पूरी तरह रंग बिरंगी रोशनियों से सजा दिया गया था। जिससे पूरा गुरुद्वारा जगमगा रहा था। गुरु वाणी और कृतन की मधुर गूँज से लोग उत्साहित हो रहे थे। प्रकाशपर्व के अवसर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतेज़ाम किया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है कोरोना कोविड-19 से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और डॉक्टरों की विशेष टीम भी नियुक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *